कब शुरू होगा गोविंदनगर सुगर मिल का पेराई सत्र?
बस्ती (उ.प्र.)। बीते तीन महीने से आश्वासनों और आशाओं के बीच फंसे लाखों लोग गोविंदनगर सुगर मिल की ओर देख रहे हैं कि सुगर मिल कब पेराई सत्र शुरूआत करेगी और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कब होगा। मिल प्रबंधन, जिला प्रशासन तथा जिले के राजनीतिक तंत्र के बीच फंसा गन्ना किसान और कर्मचारियों की कोई सुधि ल…